पंकज सिंह भदौरिया. किरंदुल पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि ये ये दोनों नक्सली चोलनार ब्लास्ट में शामिल थे. इसके अतिरिक्त भी ये दोनों अन्य कई मामलों में शमिल थे.
पुलिस ने बताया है कि ये दोनों माओवादी ग्राम रक्षा दल ( जीआरडी ) सदस्य थे जो पिछले 4 साल से संगठन में सक्रिय थे. सुरक्षाबलों ने यह भी जानकारी दी है कि ये नक्सली मुख्य रूप से नक्सली बेनर पोस्टर लगाने, बड़े नक्सली लीडर की मीटिंग की गांव मे व्यवस्था करना, पुलिस की रेकी करने का काम करते थे. पुलिस अधिकारियों ने इनका नाम मोटू किड़ती और हीरिया कुड़ती बताया है. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस को चोलनार ब्लास्ट के संबंध में सफलता हाथ लगी थी. जिसमें इसी ब्लास्ट में शामिल दो और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था.
चोलनार ब्लास्ट में शामिल अब तक कुल 4 नक्सिलयों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालंकि पुलिस इन गिरफ्तार नक्सलियों से लगातार पूछताछ कर रही है. ऐसे में इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से ये माना जा रहा है कि पुलिस को आगे भी इस ब्लास्ट के संबंध में कई और महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं. आपको बता दें कि 18 मई को नक्सिलियों ने 18 मई को एक आईडी ब्लास्ट किया था. जिसमें सुरक्षाबल के 7 जवान शहीद हो गए थे.