मुंगेली. जिले के शिक्षाकर्मियों ने आज बीईओ कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. घेराव करने पहुंचे ये शिक्षाकर्मी पिछले तीन महीने से वेतन न मिलने से नाराज हैं. इस वेतन भुगतान की मांग को लेकर इन शिक्षाकर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने पहुंचे शिक्षा​कर्मियों ने चेतावनी दी है कि होली के पूर्व उनके लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो आगे वे टैबलेट कॉसमॉस में अपनी उपस्थिति देना बंद कर देंगे.

संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष बलराज सिंह ने बताया कि एक माह का जो सर्व शिक्षा अभियान का वेतन बनाया है. वह भी अपर्याप्त है. इतने में त्यौहार कैसे मनाया जाए. पदाधिकारियों ने शासन से मांग की है कि जो लंबित वेतन है उसका भुगतान होली के पूर्व सभी के खाते में किया जाये.

आज के धरना कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह,संरक्षक अशोक मिश्रा, जिला सचिव पोषण साहू, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, बलदाऊ साहू, जिला प्रवक्ता संतोष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार, चंद्राकर उपाध्यक्ष, गौकरण डिंडोले,राजेश गबेल, अजय सिंह, सचिव रमेश दास अनंत, रत्ना गुप्ता, प्रिया ध्रुव, रीना श्रीनेत, लीला श्रीवास्तव, रेणु क्लाडियस, बिंदेश्वरी ठाकुर, साधना सिंह, श्यामरानी देवांगन, सुधारानी शर्मा, सहित काफी संख्या शिक्षाकर्मी मौजूद थे.