रायपुर. कांग्रेस भवन में आज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और करुणा शुक्ला को घेर लिया. गुढ़ियारी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिसे नया ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है, वह कोई काम का नहीं है. नया अध्यक्ष उनकी कभी कुछ नहीं सुनता है. हमें पुराना ब्लॉक अध्यक्ष ही चाहिए. कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल को घेरकर पुराने अध्यक्ष को ही रहने देने की मांग की है. भूपेश बघेल से पहले गुढ़ियारी के कार्यकर्ताओं ने करुणा शुक्ला को भी इसकी जानकारी दी है.
आपको बता दें कि बीते दिनों ही कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की है. गुढ़ियारी से इस बार अरुण जंघेल को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुराने समय में यहाँ बतौर ब्लॉक अध्यक्ष सोमेन चटर्जी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमेन चटर्जी के कामकाज को जमकर सराहा और कांग्रेस भवन में पीसीसी चीफ को घेरकर सोमेन को ही ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने की मांग रखी.
भूपेश बघेल ने भी कार्यकर्ताओं को इसका आश्वासन दिया. साथ ही बताया कि 16, 17 और 18 मार्च को बैठक होगी. बैठक में आपकी मांगों पर विचार कर अप्रूवल लिया जायेगा. बघेल के सामने कार्यकर्ता जिद पर अड़ गए थे. उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता न करें, मैंने आप सबकी हमेशा बात सुनी है. निश्चिन्त रहें आप सबकी मांगों पर विचार होगा. इस बीच किसी कार्यकर्ता के द्वारा वीडियो बनाये जाने लगा तो बघेल ने टोकते हुए मोबाइल बंद भी करवाया.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=koiMELDDxqo[/embedyt]