नेहा केशरवानी, रायपुर. पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पं. रविवि का 26वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सुप्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. वाई. एस. राजन, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल भी उपस्थित हैं. जहां 500 से अधिक छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि दी जाएगी.
पं. रविवि का 26वां दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा, खुशी की बात है कि, दीक्षांत समारोह में 76% महिला हैं. महिलाओं ने नारी शक्ति का उत्थान करवाया. नारी अबला नहीं सबला है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है, जिसके जरिए हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. साथ ही CM ने सभी डिग्री लाने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय राज्य का सबसे पुराना और सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. छह दशकों से विश्वविद्यालय ने गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है. बस्तर, सरगुजा के वनांचलों में जहां जरूरी हुआ वहां महाविद्यालय खोले गए. कोरबा, कांकेर, महासमुंद, दुर्ग में हमने 4 चिकित्सा महाविद्यालय खोले. आने वाले समय मे 4 और खोले जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने दीक्षांत समारोह के मुख्य वक्ता प्रो. वाई.एस. राजन का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि, प्रॉफेसर राजन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) को अपने नवाचारों द्वारा नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हमारा सौभाग्य है कि भारतरत्न ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के निकटतम सहयोगी रह चुके प्रसिद्ध अन्तरिक्ष वैज्ञानिक पद्म श्री प्रो. राजन दीक्षांत समारोह में हमारे बीच हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक