अनिल सक्सेना, रायसेन। प्रदेश में जहां सरकार एक ओर शराब माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसती नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी अजीबो-गरीब बयान देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। जिसका ताजा मामला रायसेन जिले से सामने आया है, जहां नशामुक्ति एवं जागरूकता शिविर में एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा कि शराब पीना कोई बुरी बात नहीं, थोड़ी बहुत शराब तो पी ही सकते हैं।

इसे भी पढे़ं : गृहमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य का लिया जायजा, लोगों से की मुलाकात

दरअसल जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महोली में नशा मुक्ति एवं जागरूकता शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के नेतृत्व में किया गया। जहां 50 से अधिक लोग नशे की गिरफ्त में आए। ग्रामीण शराब छोड़ने की शपथ लेने आए थे, लेकिन उन्हें शपथ नहीं दिलाई। वहीं नशा मुक्ति अभियान में एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा कि दो घूट शराब में नुकसान नहीं होता, लेकिन अधिक शराब नहीं पीना चाहिए।

इसे भी पढे़ं : पति ने ही पत्नी के हाथ-पैर बांधकर अपने दोस्त से कराया रेप, खींचता रहा बलात्कार की फोटो

इस नशा मुक्ति शिविर में पुलिस ने शराब के नशे से सामाजिक एवं पारिवारिक नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया।वहीं दो घूट शराब पीने की नसीहत दे डाली। क्या यही है नशा मुक्ति अभियान। कार्यक्रम में जनपद सीईओ एवं एसडीएम ओबेदुल्लागंज ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच शिप्रा नंदवंशी, अवतार सिंह, गौहरगंज थाना प्रभारी आरके चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद रहे।

बता दें कि मध्यप्रदेश में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों के बढ़ते मामलों के बीच अब पुलिस ने इसे इलाको में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है। जहां लोग कच्ची शराब बनाकर बिक्री और सेवन के आदी हो गए हैं। जिसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढे़ं : नाला भरा होने पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने खुद की सफाई, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास