दतिया, रवि। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया. गृहमंत्री हेलीकॉप्टर से निगरानी कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में मकानों की छत पर फंसे लोगों के बीच पहुंचे. जहां वे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से सकुशल बाहर निकलवाए. 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा डबरा से सीधे सिंध नदी पुल पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुल की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से पंचायत भवनों में ठहराए गए ग्रामीणों के पास पहुंचकर गृहमंत्री ने उनका हाल-चाल भी जाना. इन ग्रामीणों के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है, इसलिए इन्हें राहत शिविरों में रोका गया है. प्रशासन की तरफ से दी जा रही खाने-पीने की सुविधा को लेकर भी ग्रामीणों से गृहमंत्री ने जानकारी ली.

इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया की नदियों में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा भी लिया है. दतिया जिले में जिला प्रशासन के साथ-साथ सेना ने भी बाढ़ के हालात पर काबू करने के लिए मोर्चा संभाल रखा है. फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है लेकिन नदी किनारे बसे गांव के मकानों जरूर पानी में डूब गए हैं.

इसे भी पढे़ं : नाला भरा होने पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने खुद की सफाई, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास

नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनके भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सिंध नदी में बाढ़ के चलते नदी के किनारे स्थित गांव बुरी तरह प्रभावित है. सेना और वायुसेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. वहीं एनडीआरएफ और सीडीआरएफ की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.

इसे भी पढे़ं : पति ने ही पत्नी के हाथ-पैर बांधकर अपने दोस्त से कराया रेप, खींचता रहा बलात्कार की फोटो

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों का हाल देखने आया हूं, हर जगह प्रशासन मौजूद है. घबराने की जरुरत नहीं है, लेकिन लोग अफवाहों से सावधान रहे. जहां जैसी जरुरत पड़ रही है वहां रेस्क्यू हो रहे हैं. गृहमंत्री ने कोटरा, हिनोतिया और बड़ौनकला ग्रामों का दौरा किया. कोटरा हेलीकॉप्टर से पहुंचे जबकि एक जगह वोट से भी पहुंचे.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश