सलीम चौहान. बालोद. दशगात्र में भोजन करते समय आंधी से पंडाल उड़ा और 33 केवी तार से जा टकराया. इस हादसे में करंट से 2 ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं 18 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था. आपको बता दें कि दशगात्र कर रहे परिवार पर फिर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल देशमुख परिवार के दादा जी का दशगात्र मनाया जा रहा था, उसके परिवार के पोते की ही करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. साथ ही देशमुख परिवार के ही अन्य सदस्यों की भी मौत हो गई.
घटना के बाद सभी ग्रामीणों के उचित उपचार के लिए बालोद जिला अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में भगदड़ और हंगामे की स्थिति निर्मित हो चुकी थी. सूचना पर एसपी आई. के. एलिसेला, डिप्टी कलेक्टर हरेश मंडावी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया. जानकारी के मुताबिक टकेश्वर देशमुख और नंद कुमार देशमुख की मौत हुई है. जिला अस्पताल में सभी पीड़ितों का इलाज जारी है.