मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के रण में बुरहानपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है. कांग्रेस का कोई नेतृत्वकर्ता नहीं है. एक ही परिवार के इर्दगिर्द उसका नेतृत्व घूमता है. इससे खफा होकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने G-23 नाम का एक समूह बना लिया है.

इसे भी पढ़ें ः सीने में घोंप दिया चाकूः किसान ने ठेकेदार को खेत से पानी लेने से रोका तो सुपरवाइजर ने मार दिया छुरा

वीडी शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा 2003 के पहले मिस्टर बंटाधार ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया था. वहीं दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो कि कार्यकर्ता व आम जनता की फिक्र नहीं करते थे और न ही मिलते थे. उन्हें उद्योगपतियों से मिलने में रूचि थी, लेकिन बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पार्टी का आम कार्यकर्ता कभी भी कुछ भी बन सकता है.

इसे भी पढ़ें ः MP का संग्राम : 15 अक्टूबर से केन्द्रीय मंत्रियों का धुआंधार दौरा होगा शुरु, जल्द जारी होगा शेड्यूल

इस दौरान उन्होने खंडवा संसदीय क्षेत्र में कमलनाथ के आने पर कहा उनसे सवाल पूछना कि जब सीएम थे तब खंडवा बुरहानपुर की याद क्यों नहीं आई. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 12 अक्टूबर को खंडवा पहुंचकर श्री दादाजी धूनीवाले बाबा आश्रम में दर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें ः आस्था या अंधविश्वास! जंगल में प्राकृतिक स्रोत के जल से बीमारियां ठीक करने का दावा, इस सिद्ध बाबा के पास बड़ी संख्या में पहुंचते हैं ग्रामीण