श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बटमालू के देयेरवानी में रविवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ में विशेष अभियान दल (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया. सीआरपीएफ के दो और पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया. आतंकी एनकाउंटर साइट से फरार हो गए हैं, जबकि उनके दो मददगारों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी शुरू की गई थी. इसी बीच आतंकियों की ओर से गोलीबारी होने के बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया. एहतियात के तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट कर एनकाउंटर की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिस दौरान मुठभेड़ हुई. राज्य के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि आतंकियों के बारे सूचना मिलने के बाद श्रीनगर के बटमालू में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जब जवान मौके पर पहुंचे तो आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई. दोनों तरफ से हो रही फायरिंग के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया. एसपी वैद ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल भी हुआ है. साथ ही 2 सीआरपीएफ जवान भी जख्मी हुए हैं.

शहीद जवान एसओजी एसपी के पीएसओ की जिम्मेदारी संभाल रहा था. फिलहाल ऑपरेशन खत्म हो गया है और सुरक्षाबलों ने आतंकी के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिस घर में आतंकी छिपे थे, वहां खून के निशान मिले हैं. जिससे अातंकियों के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घर में लश्कर कमांडर नवीद के छिपे होने की खबर मिली थी. लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही वह भागने में कामयाब हो गया. अब आतंकियों के दो मददगारों से पूछताछ की जा रही है.