रायपुर. हिंदी मूवी ‘3 स्टोरीज’ हिंदी मूवी मुंबई में 9 मार्च को रिलीज होगी. इसमें रायपुर के बेटे अंकित राठी ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म फरहान अख्तर, रितेश द्वारा प्रोड्यूस की गई है. अभिनेता अंकित राठी रायपुर गोल चौक डीडी नगर के रहने वाले है और इन दिनों वे मुंबई में रहते हैं. अभिनेता अंकित ने इससे पहले भी ये एक डाक्युमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा चुके हैं. मंगलवार को ये जानकारी खुद अंकित राठी ने दी. उन्होंने कहा कि ये कहानी भी इन्हीं की है. फिल्म में ये सोहेल नामक युवा का रोल अदा कर रहे है. फिल्म को लेकर अंकित को काफी उम्मीदें हैं.
अंकित ने बताया कि ये फिल्म काफी अच्छी है. इसको हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फिल्म में इनके साथ रेणुका सहानी, शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, रिचा चड्ढा और आइशा अहमद ने काम किया है. इन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री के लिए भी काम किया है. जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनी थी. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है. इसका प्रसारण नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के एक दिन पहले किया गया था.
साल 2012 में गया था मुम्बई
एक अखबार को दिये अपने इंटरव्यू में अंकित ने बताया था कि वे साल 2012 में ही एक्टिंग करने के लिए मुम्बई चले गये थे. वहां जाते ही उन्होंने एक्टिंग के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया. लेकिन एक्टिंग में ज्यादा कुछ समझ न होने के कारण उन्हें मुम्बई में ही एक्टिंग की वर्कशॉप किया.
खर्च चलाने के लिए कॉल सेन्टर में किया काम
अभिनेता अंकित ने अखबार को दिये अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्हे अपना खर्च पूरा करने के लिए कुछ दिन कॉल सेन्टर में पार्ट टाइम काम किया, लेकिन उन्होंने कभी मैंने हार नहीं मानी और अपने सपने को सच करने के लिए वे लगे रहे. जिसके बाद उन्हें पहली बार छोटे से रोल में फिल्म सिंघम रिटर्न में काम करने का मौका मिला. जहां से उनका कॉन्फिडेंस और बढ़ा. ये कहना है रायपुर गोल चौक डीडी नगर के रहने वाले अभिनेता अंकित राठी का।
बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत रखते थे अंकित
अंकित के पिता नवल किशोर राठी ने कहा कि अंकित बचपन से ही रचनात्मक प्रवृत्ति का रहा. इसके अलावा ये काफी मिलनसार भी हैं. बचपन में अंकित को लोग जूनियर दलेर मेहदी कहा करते थे. शुरुआत में अंकित ने कुछ सीरियल्स में काम किया. इसके बाद फिर फिल्मों में हाथ आजमाया. पहली पिक्चर फुकरे और फिर सिंघम रिटर्न में भी रोल कर चुके हैं. अभी कई प्रोजेक्ट अंकित के हाथ में हैं.
दोस्तों में उत्साह की लहर
अंकित के बचपन के दोस्त इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं. अंकित के चाहने वालों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.