भोपाल. इवेंट कंपनियों में महिला एंकर पर कंप्रोमाइज करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोपाल की एक इवेंट कंपनी के लिए एंकरिंग करने वाली युवती ने इवेंट मैनेजर पर कंप्रोमाइज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

युवती ने पिपलानी पुलिस को लिखित शिकायत देकर इवेंट मैनेजर कनक सोनी पर आरोप लगाया है कि उससे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने के बदले कंप्रोमाइस करने की बात कही गई है. इवेंट में एंकरिंग करने वाली इस युवती का आरोप है कि इवेंट मैनेजर कनक सोनी ने काम के बदले कंप्रोमाइज करने और कंप्रोमाइज करने पर अच्छी रकम दिलाने का प्रलोभन दिया है.

युवती का कहना है कि मामले से जुड़े सारे सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं. युवती का यह भी कहना है कि इवेंट इंडस्ट्री में इस तरह की बातें अब आम हो गई हैं. लेकिन, ऐसा और किसी के साथ न हो इसलिए वह सामने आई हैं.

इस मामले में एसपी राहुल लोढ़ा का कहना है कि युवती की शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. युवती ने मामले से जुड़े कुछ प्रमाण भी दिए हैं, इनका सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिस इवेंट मैनेजर पर आरोप लगाए गए हैं, उसके खिलाफ इससे पहले 2015 में भी एक मॉडल ने इसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई थी.