रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची हुई है. आज उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की पहली बैठक ली, जिसमें वो सख्त नजर आई. प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने संगठन में शेष सभी नियुक्तियां 20 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
भाजपा संगठन में अभी कई जगह नियुक्तियां होना बाकी है. दुर्ग और भिलाई में जिला अध्यक्षों की घोषणा भी नहीं हुई है. इसके अलावा कई जिलों में कार्यसमिति भी बनानी बाकी है. साथ ही भाजपा के 23 प्रकोष्ठ भी बनाया जाना है. इसे लेकर जल्द ही घोषणा हो सकती है. बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन के दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर एयरपोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था.
मिशन 2023 की तैयारियों पर हुई चर्चा
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज दिनभर बठकों का दौर चला है. कल भी बैठक होगी. बैठक में मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है. आगामी एक हजार दिनों की कार्ययोजना बैनाई जानी है. उसको लेकर भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने संगठन में जो शेष नियुक्तियां है, उसे 20 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं. आज की बैठक समीक्षात्मक बैठक थी. इसमें 2018 के चुनाव परिणाम और बीते 2 साल में हुए राज्य सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई है. किन मुद्दों और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाना है, उन पर भी चर्चा हुई.