रायपुर- सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का यह बयान चौंकाने वाला है. दरअसल मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे गढ़ने के दौरान मंत्री ने यह कह दिया कि भीष्म पितामह की तरह रमन को इच्छामृत्यु का वरदान प्राप्त है.भीष्म पितामह की तरह मुख्यमंत्री यह जानते हैं कि उन्हें पता रहता है कि कब हारना है और कब जीतना है. चंद्राकर ने कहा कि जब तक छत्तीसगढ़ को समृद्ध नहीं बनाएंगे किसी को नहीं बताएंगे की कब मरना है, कब जीना है…..
यह पहला मौका नहीं है जब अजय चंद्राकर ने सीएम की तारीफ में कोई कसर छोड़ी हो. मुख्यमंत्री को कभी दीनबंधु, तो कभी भगवान विष्णु का अवतार बता चुके मंत्री कई दफे ऐसा कर चुके हैं. मंत्री ने यह बयान मनरेगा मजदूरों को टिफिन वितरण योजना के कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह गरीबों के लिए सोचने और काम करने वाले है. गरीबी उन्नमूलन की दिशा में सरकार काम कर रही है.
अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जुमलो की सरकार कहने वाले नेता आज रायपुर में हैं. ऐसे में वो एक ऐसे राज्य का नाम बता दें, जहां टिफिन बांटे जाने की योजना शुरू की गई हो. चंद्राकर ने कहा कि जब राज्य बना, तो लगातार पलायन हो रहा था. लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद इसे रोकने की दिशा में काम किया गया. मुख्यमंत्री ने मजदूरों के हित की योजना बनाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सेवा करने का संकल्प लिया है, इसलिए उन्हें इच्छा मृत्यु का वरदान है.
इधर कांग्रेस ने ली मंत्री के बयान पर चुटकी
इस पूरे मामले में कांग्रेस ने मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर जमकर चुटकी ली है. कांग्रेस के प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा है कि- अजय चंद्राकर ने यह मान लिया है कि उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ के महाभारत में कौरवों की सेना है. क्योंकि भीष्म पितामह कौरवों के साथ थे. दूसरी बात चंद्राकर चाहते हैं कि मुख्यमंत्री भीष्म पितामह की तरह सत्ता के संरक्षण बने, सत्ता पर काबिज न रहे. जबकि मुख्यमंत्री दिन रात इसी कसरत में जुटे हुए हैं कि सही गलत किसी भी तरह से चौथी बार मुख्यमंत्री का ताज मिल जाए.