रायपुर. विभागों के बजट अनुदान मांग पर चर्चा करते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि दस माह में देशी मदिरा की खपत एक फीसदी बढ़ी है. जबकि विदेशी मदिरा 23 फीसदी घटी है, बियर में 30 फीसदी की गिरावट आई है, ये सरकार की नीतियों का असर हुआ कि शराब की खपत में कमी आई है. यदि आज कोचियों और ठेकेदारों के हाथ यह व्यवस्था होती तो हालात ऐसे नहीं होते.

खपत कम होने के बावजूद राजस्व ज्यादा आ रही है. पूरे देश में शराब को लेकर कोई ट्रेकिंग सिस्टम नहीं है. लेकिन छत्तीसगढ़ में हमने ट्रेकिंग सिस्टम लगाया है. कोई भी अवैध शराब नही बेच सकता. देश मे किसी राज्य में भी शराब की बिक्री में बिल नहीं दिया जाता लेकिन छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है, जहां शराब की बिक्री में बिल दिया जाता है. जहां शराब का उत्पादन होता है, वहां बूम बैरियर लगाया गया है.

हमने टोल फ्री नम्बर शुरू किया है. छत्तीसगढ़ के 70 लाख फोन में एसएमएस किया है कि शराब की बिक्री में यदि ज्यादा कीमत की जा रही है या अवैध बिक्री हो रही है तो इस पर शिकायत की जाए. मंत्री ने आगे कहा कि 2293 शिकायत प्राप्त हुई है. इस पर 1670 शिकायतों पर कार्रवाई  हो चुकी है.