प्रदीप गुप्ता ,कवर्धा. यहां मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की भतीजी के यहां से चोरों ने लाखो रूपए के कीमती जेवरात और नगद पार कर दिया है. बताया जा रहा है कि यहां सिटी कोतवाली थाना अंतर्ग टीचर कॉलोनी में रहने वाली उनकी भतीजी के घर से चोरों ने कीमती ज्वलेरी और नगद पर हाथ साफ कर दिया है.घटना के बाद से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार जिस वक्त चोरों ने हाथ साफ किया, उस वक्त परिवार किसी निजी कार्य से दो दिनों के लिए जिले से बाहर गया हुआ था. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोरों ने कुल कितने के जेवरात पार किए हैं.
दरअसल मुख्यमंत्री की सगी भतीजी रोमिल अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन के लिए जिले से बाहर गई थी. गुरुवार को जब परिवार वापस लौटा तो देखा घर की ताला टूटा हुआ है. यहां तक कि अंदर कमरे में भी दो अलमारियों के दरवाजे टूटे हुए थे. जिसमें कीमती जेवरात और नगदी रकम थे. फिलाहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आलमारी में कितने के जेवरात और कितना नगद था. सूचना के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है और पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि चोरी की ये कोई पहली वारदात नहीं है बीते दिन रायपुर में एम्स अस्पताल के एक कर्मचारी के घर से भी चोर लाखों रुपए के जेवरात और लगद ले उड़े थे. ऐसे में ये कहना ठीक ही होगा कि पुलिस की लांख कोशिशों के बावजूद चोर पुलिस को चकमा देने में कामयाब ही रहे हैं.