स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज चल रही है, जहां सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एम एस धोनी ने कमाल कर दिया है, एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो अबतक कोई भी भारतीय विकेटकीपर नहीं कर सका है, तो वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे सिर्फ तीन पूर्व विकेटकीपर ही अब बस आगे हैं।
धोनी का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने जैसे ही उमेश यादव की गेंदबाजी पर जोश बटलर का कैच विकेट के पीछे पकड़ा, एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, इस कैच के साथ ही माही ने बतौर विकेटकीपर इंटरनेशनल वनडे मैच में 300 कैच पूरे कर लिए हैं। और वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए हैं, धोनी से आगे दुनिया के सिर्फ तीन क्रिकेटर ही हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट, साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर, और श्रीलंका के कुमार संगकारा, और अब चौथे नंबर हैं भारत के एम एस धोनी, इतना ही नहीं अपने इस कारनामे के साथ ही ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं।
हलांकि इसके अलावा माही ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 107 स्टंपिंग भी किए हैं जो एक रिकॉर्ड है। और इस तरह से धोनी के नाम टोटल 407 शिकार दर्ज हैं।
विकेट के पीछे कमाल
बात विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर्स की करें तो एडम गिलक्रिस्ट सबसे आगे हैं, इस पूर्व कंगारू विकेटकीपर ने 417 शिकार किए हैं। साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर दूसरे नंबर पर हैं, 402 शिकार किए हैं, श्रीलंका पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा ने 383 कैच पकड़ने का करिश्मा किया है, और भारत के महेंन्द्र सिंह धोनी ने भी अब 300 का आंकड़ा छू लिया है।
गौरतलब है कि धोनी से आगे जितने भी विकेटकीपर हैं वो सभी क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हैं और एम एस धोनी अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि माही बतौर विकेटकीपर विकेट के पीछे क्या कमाल करते हैं।
दूसरे वनडे में 323 का टारगेट
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच जारी है, जहां टीम इंडिया को 323 रन का टारगेट इंग्लैंड की टीम ने दिया है। लंदन में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली। टीम इंडिया को भी दो झटके लग चुके हैं, रोहित शर्मा 30 गेंद में 36 और शिखर धवन 26 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।