बिलासपुर. डाॅ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय को देश के बड़े मीडिया ग्रुप इंडिया टुडे ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर भारत की 22 वीं बेस्ट युनिवर्सिटी की रैंकिंग प्रदान की है. इस दौड़ में देश के सैकड़ों विश्वविद्यालय शामिल थे. इस रैंंकिंग के लिए अनेक मापदंड तय किए गए थे. देश के कई विश्वविद्यालय को पछाड़ने के बाद मानकों को पूरा करने पर यह रैंकिंग प्रदान की गई है.

विश्वविद्यालय ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. देश के बड़े मीडिया ग्रुप इंडिया टुडे ने डाॅ.सी.वी.रमन  विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के अनेक मापदंडों के लिए भारत में 22वां स्थान दिया है. देश भर के विश्वविद्यालय को रैंकिंग देने के लिए कई मापदंड तय किए गए थे.

तय मापदंडों के आधार पर देश के बड़े शिक्षाविदों की टीम बनाई गई थी. इसके बाद विशेषज्ञों की टीम ने देश के सभी विश्वविद्यालयों का निरीक्षण भी किया, सभी तय मापदंडों के आधार पर निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट अधिकृति अधिकारियों को दी.

देश भर से निरीक्षण रिपोर्ट के बाद डाॅ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय को भारत में 22वां रैंकिंग प्रदान की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी.दुबे ने बताया कि इंडिया टुडे ने उच्च शिक्षा के बिंदुओं को तय किया था. जिसमें रेपोटेशन एंड गर्वनेंस , एकेडेमिक एंड रिसर्च एक्सीलेंस, इनफ्रास्ट्रक्चर एंड लिविंग एक्सपिरियंस, पर्सनालिटी एंड लीटरशिप डेवलपमेंट, कैरियर प्रोगे्रसन एंड प्लेसमेंट, आब्जेक्टिव स्कोर, परसेप्चुअब स्कोर सहित विषयों में अलग अलग अंक तय किए गए थे.

इस आधार पर देश के सभी विश्वविद्यालय को अंक दिए गए। इन सभी मापदंडों में खरा उतरने के बाद विश्वविद्यालय को 22वां रेंकिंग प्रदान किया गया हैं. प्रो.दुबे ने बताया कि विश्वविद्यालय को पहले ही नैक ने बी प्लस ग्रेड प्रदान किया है. जो उच्च शिक्षा के संस्थानों की गुणवत्ता के लिए ग्रेडिंग प्रदान करती है. उन्होंने बताया विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रेंकिंग में देश के 100 विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है. विश्वविद्यालय में शतप्रतिशत प्लेसमेंट है. इसके लिए विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं भी दी है.