रायपुर। कवर्धा धर्मांतरण मामले में बीजेपी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर षड़यंत्र का गंभीर आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि धर्म रक्षकों को जमानत मिलने के बाद भी सरकार षड़यंत्र पूर्वक अभी भी जेल में रखी हुई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपा कार्यकर्ता दिवाली में घर नहीं पहुंचते हैं तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने अधिकारियों को भी दो टूक लहजे में चेतावनी दी है कि सरकार के इशारे पर काम करने वाले अफसरों को बीजेपी कोर्ट में घसीटेगी.

पूर्व मंत्री ने कहा कि धर्म के रक्षा करने वाले, क़ानून के ख़िलाफ़ जाने वालों के विरोध में आवाज़ उठाने वाले आज जेल में हैं. विजय शर्मा, सुखचैन यादव, कैलाश चंद्र यादव तीन ऐसे धार्मिक रक्षक हैं जिन्हें ज़मानत मिलने के बाद और एट्रोसिटी एक्ट लगाकर अंदर रखा गया है.

उन्होंने कहा कि कल हमारे प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के नेतृत्व में टीम कवर्धा पहुँची थी. वहां से कई तरह की जानकारी मिली है. जिन लोगों ने चाक़ू से वार किया, वार से सात इंच घाव लगा, उन पर 307 की धारा नहीं लगी लेकिन धर्म की रक्षा के लिए खड़े रहने पर उनके खिलाफ धारा 307 लगाई गई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बहुसंख्यक समाज जिनके मतों से आज कांग्रेस सत्ता में है, सरकार बनायी है उनका अपमान सहा नहीं जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की इशारे में गलत ग़लत काम कर रहे हैं, नियम क़ानून के विरुद्ध जो अधिकारी काम क़र रहे हैं उनको कोर्ट में खड़ा किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने साथ ही सरकार को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ये तीन लोग जेल से बाहर नहीं आते हैं, अपने घर में दिवाली नही मनाते हैं तो ये बहुसंख्यक समाज और BJP का अपमान है. दिवाली के बाद बीजेपी प्रदेश सरकार की ईंट से ईट बजा देगी. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जैसा कि हम कवर्धा के साथ अन्य मामलों में न्यायिक जाँच माँग करते आ रहे हैं, आज भी वही माँग है कि न्यायिक जाँच की जाए.

वहीं संजय श्रीवास्तव ने धर्मांतरण के मुद्दा को लेकर कहा कि तमाम तरह की शिकायत हुई. थाने से वीडियो वायरल हुए लेकिन सरकार इस पर कार्रवाई करने के बजाय कह रही है कि हमें धर्मांतरण कराने का अधिकार है.