नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में 41,322 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 41,452 मरीज ठीक भी हुए। जबकि 485 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 लाख 51 हजार 109 हो गई है। जिसमें 87 लाख 59 हजार 969 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 1 लाख 36 हजार 200 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में देश में 4 लाख 54 हजार 940 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है।