नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर दुनिया में 6 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं 10,757 संक्रमितों की मौत हुई।
दुनिया भर में अब तक कोरोना के 6 करोड़ 19 लाख मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 4 करोड़ 27 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देते हुए ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में 1 करोड़ 77 लाख 37 हजार एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 14 लाख 48 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।