शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने किसानों से ऋण वसूली के मामले में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को पत्र लिखा है। किसानों की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए पूर्व मंत्री ने पत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। किसानों को 28 मार्च 2021 के पूर्व सहकारी बैंको का ऋण जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा किसान को डिफ़ाल्टर ब्याज लगना प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि आप किसानो की आर्थिक स्थिति से अवगत है और सहानुभूति रखते हैं। इस समस्या के व्यवहारिक समाधान के लिए निर्देश जारी करें।