भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण के लिए अंतिम चरण में है. कार्गेस पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कर रही है. जिसमें लगभग 159 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम सहमति दे सकती है. गौरतलब है कि पहले हुई बैठक में 71 सीटों के पार्टी ने हरि झंडी दिखा दी है. सत्ता से दूर रही कांग्रेस मप्र में सत्ता वापसी करना चाहती है, जिसके लिए पार्टी विधानसभा में वर्चस्व वाले नेता का नाम पर गहन मंथन कर रही है.
वहीं प्रदेश के कई कांग्रेस के नेता अंद्रूणी तौर से कार्यकर्ताओं को मजबूती देने का काम रहे है. साथ ही क्षेत्र में दौरा भी जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रत्याशियों के नाम का अंतिम एलान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इंदौर-उज्जैन दौरों के बाद होने की संभावना बताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक यह तय किया गया है कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों को भी बुलाकर उनके क्षेत्रों के बारे में प्रत्याशी चयन पर चर्चा की. सोमवार को कमेटी में मंथन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलाया गया है. यादव के अलावा कांतिलाल भूरिया और सुरेश पचौरी को भी स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किए जाने के संकेत हैं.