शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम शिवराज (CM Shivraj) की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक आज होगी। बैठक में सीएम शिवराज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वहीं मिशन-2023 के लिए बीजेपी आज से अबतक का सबसे बड़ा अभियान शुरू कर रही है। विभिन्न जगहों से बीजेपी के दिग्गज नेता ‘बूथ विस्तारक योजना’ (booth vistaarak yojana) का शुभारंभ करेंगे। साथ ही आज से 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ( education Department) ने टेक होम के रूप में परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं। 

प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज  कलेक्टर-कमिश्नरों के साथ बैठक करेंगे। दूसरे जिले के कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक से जुड़ेंगे। सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी। मुख्यमंत्री शिवराज बैठक में कलेक्टर-कमिश्नर के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। पहले 16 जनवरी को कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की बैठक होनी थी। हालांकि किसी कारण नहीं हो पाई थी।

मिशन-2023 के तहत बीजेपी अपने अबतक का सबसे बड़ा अभियान

मिशन-2023 के तहत बीजेपी अपने अबतक का सबसे बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। बीजेपी के दिग्गज नेता विभिन्न जगहों से ‘बूथ विस्तारक योजना’ का शुभारंभ करेंगे। वीडी शर्मा और नरेन्‍द्र सिंह तोमर आज आज बूथ विस्तारक बनेंगे। बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा आज राजनगर विधानसभा के उदयपुरा मंडल से बूथ विस्तारक योजना का श्रीगणेश करेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, फग्गन सिंह कुलस्ते लखनादोन,प्रहलाद पटेल जबेरा के तेंदूखेड़ा से बूथ विस्तारक योजना का शुभारंभ करेंगे। अगले 10 दिनों में प्रदेश के 65 हजार बूथ पर20 हजार विस्तारक पहुंचेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत इछावर विधानसभा के बूथ से अभियान शुरू करेंगे। संगठन एप में बूथ समिति, पन्ना समिति, की-वोटर्स का रजिस्ट्रेशन होगा। इस दौरान बीजेपी के सभी सांसद अपनी लोकसभा के बूथ, मंत्री एवं विधायक अपनी विधानसभा के बूथ पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज 21 जनवरी को सोनकच्छ के बूथ पर पहुचेंगे। प्रदेश के 65 हज़ार बूथों पर 20 हज़ार विस्तारक हर दिन10 घण्टे देंगे।

प्रदेश में आज से 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड एग्जाम शुरू

प्रदेश में आज से 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड एग्जाम शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग ने टेक होम के रूप में परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैंं। छात्रों को 10वीं की 28 जनवरी और 12वीं की 1 फरवरी तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करवानी होगी। विद्यार्थियों को बार-बार ना बुलाया जाए 2 से 3 प्रश्न पत्र एक साथ दे सकते हैं। अलग-अलग समय पर क्लास के हिसाब से बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। विभाग ने किसी भी विपरीत परिस्थिति में बच्चों के अभिभावकों को भी प्रश्न पत्र दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus