भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर के कामां थाना के गांव इन्द्रौली में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के सामने आत्महत्या की जो वजह सामने आई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. घटना की सूचना मिलने पर घाटा चौकी व कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मर्चूरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार गांव इन्द्रौली निवासी सुभाष की पत्नी कुछ दिन पहले ही घर छोड़कर चली गई थी. पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद वह अवसाद में रहने लगा था. बीती रात उसने देर रात तक शराब पी और दर्दभरे गाने सुनता रहा. आस-पास के लोगों को लगा कि वह पत्नी के वियोग में गाने सुन रहा होगा, मगर सुबह जब कमरे में जंगले (खिड़की) ​से उसका शव लटका मिला.

उसने पत्नी की चुनरी से ही फांसी का फंदाकर लटका हुआ था. घाटा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी अनूपसिंह ने बताया कि सुभाष घर में अकेला ही रहता था उसके पिता हरियाणा में मजदूरी करत हैं. पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाकर उसके परिजनों को सूचना दी है.