रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. यहां पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित से लाखों रुपए की ठगी की थी. लेकिन नौकरी तो दूर की बात फोन उठाना भी बंद कर दिय था.
दरअसल ये पूरा मामला है जांजगीर का ही है,जहां आरोपी ने शहर के ही एक युवक से छात्रावास में अधीक्षक बनाने के नाम पर 24 लाख 67 हजार रुपए लिए थे. इसके बाद से ही पीड़ित लगातार आरोपी से संपर्क कर रहा था,लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था. इसी बीच पीड़ित बालकृष्ण ने इसकी शिकायत मुलमुला थाना में दर्ज करा दी.
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पता साजी तेज की और आरोपी को उसके ग्रह ग्राम जगदीशपुर से दबिश देकर आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का नाम आशिम सोना बताया है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट है.