Tata Group Of Industries के चेयरमैन Ratan Tata के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. उनके नाम से फ्रॉड फेसबुक पेज चल रहा है, जो मदद करने का झांसा देकर टाटा के सहयोगियों के नाम पर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. रतन टाटा के नाम का फायदा उठाते हुए फर्जी काम कर रहे है. रतन टाटा ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है.

बता दें कि Ratan Tata फेसबुक यूज नहीं करते वे केवल ट्वीटर और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है. इंस्टाग्राम में स्टोरी स्लाइडर के जरिए उन्होंने अपनी बात कही. उन्होंने कहा ‘यह आप लोगों को इस फ्रॉड फेसबुक पेज के बारे में बताने के लिए है, जो मेरे सहयोगियों के नाम पर मदद करने के बदले आम लोगों से पैसे लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहा है. हम किसी भी रूप में कोई फंड नहीं लेते हैं.’ ऐसा कहते हुए आम लोगो को सजग किया.

इसे भी देखे – KGF Box Office Collection: ‘केजीएफ 2’ फिल्म की कमाई 1200 करोड़ के पार, दुनिया भर की फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

रतन टाटा ने अपने फॉलोअर्स से उक्त पेज को रिपोर्ट करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि वे फ्रॉड करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. उन्होंने लिखा, ‘हम इस बारे में कठोर कानूनी कदम उठाएंगे, तब तक आप लोग इसे रिपोर्ट करें.’ आखिरी स्लाइड में उन्होंने एक ईमेल आईडी शेयर किया, जिस पर मेल भेजकर टाटा समूह से जुड़े किसी भी दावे को वेरिफाइ किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘[email protected] पर ईमेल भेजकर हमेशा प्रमाणिकता जरूर चेक करें.”

इसे भी देखे -महंगा हुआ LPG सिलेंडरः घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ाए गए, कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 8 रुपए का इजाफा …

बता दें कि रतन टाटा ने जिस फेसबुक पेज की जानकारी दी है, उसका नाम ‘रतन टाटा फाउंडेशन है और वह चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन की कैटेगरी में लिस्टेड है. पेज के प्रोफाइल और कवर दोनों में ही रतन टाटा की तस्वीर लगी हुई है. लेकिन अब वह पेज फेसबुक पर नहीं खुल पा रहा है. रतन टाटा ऑफिशियली फेसबुक यूज नहीं करते हैं. उनके नाम पर भले ही कई फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, पेज और ग्रुप चल रहे हैं.