शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर. मुंबई की कंपनी ने धार्मिक यात्रा कराने के नाम पर 127 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. ठगी के शिकार मसीह समाज के लोग हुए हैं. जिन्हें कंपनी ने करीब एक करोड़ रुपए का चुना लगाया है. इस मामले की शिकायत शीला विहार में रहने वाली प्रिसिलल्ला इफ्राइम ने सिविल लाइन पुलिस थाने में की है. पुलिस ने कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक 9 साल पहले महिला के मृतक पति ने मुम्बई की वी केयर कंपनी को धार्मिक यात्रा पर इजराइल ले जाने के लिए कहा था. परिवार के 6 सदस्यों के लिए पैसे भी दिए थे. मृतक पति ने कंपनी के खाते में एक लाख रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क और टिकिट के लिए जमा किया था. महिला ने ये भी बताया कि इसी तरह अपने परिचित के 80 लोगों से यात्रा के लिए पैसे जमा कराए थे.  कुल मिलाकर 127 लोगों से कंपनी ने एक करोड़ रुपये जमा कराया था.

महिला के पति द्वारा कंपनी के खाते में पैसे जमा कराने के बाद यात्रा के लिए नई-नई तरीख दी जाने लगी. लेकिन अब तक कंपनी ने ना ही यात्रा कराई और ना ही पैसे वापस दे रही है. जिसके बाद महिला थाना पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर बलराज मलिक, सुनील सलदाना  के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.