पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबन्द. जिले में पेड न्यूज के पहले मामले में राजिम विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी को सप्ताह भर पहले नोटिस तमिल हुई. जवाब आने के बाद प्रकरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया, लेकिन जिम्मेदार अफसर कुछ बताने के लिये तैयार नहींं हैं.

जानकारी के मुताबिक जिले के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सन्तोष उपाध्याय को मिडिया प्रमाणन एवं आनुवंशिक समिति (एमसीएमसी) ने 7 नवम्बर को पेड न्यूज के मामले में 48 घण्टे के भीतर जवाब तलब करने नोटिस थमाया था. 6 नवम्बर को विभिन्न तीन अखबारों में एक साथ प्रकाशित एक खबर को 9 सदस्यीय एमसीएमसी के दल ने अवलोकन किया था. समिति ने माना कि यह खबर प्रत्याशी के पक्छ में प्रचार करते हुए है, एक ही खबर व हेडिंग होने के कारण इसे पेड न्यूज का मामला माना गया. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी को नोटिस थमाया गया था.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा है प्रकरण

सूत्रों के मुताबिक प्रत्याशी ने अपना जवाब समिति को प्रस्तुत किया है. जिसमें वे इस खबर को स्वयम द्वारा प्रकाशित करने से इनकार किया है. मामले की अपील के लिए अभ्यर्थी ने 10 नवम्बर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर को प्रकरण को भेज दिया है जंहा सुनवाई होनी है.

पहला मामला, फिर भी सस्पेंस

पेड न्यूज का जिले में यह मामला है, लेकिन इसे अधिकृत तौर पर सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया इस पर संशय बना हुआ है. मामले में जिला के एमसीएमसी समिति के नोडल अधिकारी पी आर खूंटे से जानकारी चाही गई, लेकिन उन्होंने बाद में देने की बात कह कर मोबाइल कट कर दिया. इस मामले में व्यय प्रेक्षक राजा भटाचार्जी भी अनजान है. वे इस तरह के प्रकरण की जानकारी पीआरओ से लेने की बात कह रहे हैं.