रायपुर. छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना को सरकार बंद करने की तैयारी में है. इसकी जगह में छत्तीसगढ़ की नई सरकार आयुष्मान योजना की जगह पर यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम शुरू करने की तैयारी कर रही है. आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के जांगला से ही हुई थी. आयुष्मान भारत योजना को बंद करने की सरकार की तैयारी पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि सरकार इस मसले (योजना) पर सोच समझ कर निर्णय ले. इस योजना से गरीबों को बड़ा फायदा मिल रहा है. जल्दीबाजी में सरकार को निर्णय नहीं लेना चाहिए.

आयुष्मान योजना बंद करने की तैयारी पर बीजेपी के निशाने पर आई कांग्रेस सरकार की तरफ से बचाव के लिए खुद सीएम भूपेश बघेल आगे आए और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इसका परीक्षण कर रहें हैं. इस संबंध में चर्चा होगी. जिसके बाद ही कोई हल निकाला जाएगा.

नक्सल मामले को लेकर बनी कमेटी पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कमेटी सब मामलों में सुनवाई करेगी और गुण दोष के आधार पर जो सजेशन हमें देगी उस पर निर्णय लिया जाएगा.

भूपेश बघेल ने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी देश से बाहर है. उनसे मिलने का कार्यक्रम नहीं है, लेकिन अन्य राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात होगी.