रायपुर. मिलिए मंत्री से कार्यक्रम में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बाद अब परिवहन, आवास और पर्यावरण, वन, विधि और विधायी कार्य मंत्री मोहम्मद अकबर कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करेंगे. मंत्री मोहम्मद अकबर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 25 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से सभी से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे.

बता दें कि 25 अक्टूबर मंत्री मोहम्मद अकबर सभी से मुलाकात के लिए राजीव भवन में मौजुद रहेंगे. इस कार्यक्रम का समन्वय प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला, मीडिया समन्वयक प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सह-समन्वयक राजेश चौबे और डॉ. कमलनयन पटेल करेंगे.

इसे भी पढ़ें – फिर सड़क पर कोरोना योध्दा: CM बघेल के आदेश के बाद भी कमेटी ने नहीं दी रिपोर्ट, विभाग की नाकामी से उग्र हुआ आंदोलन, पुलिसकर्मियों ने रोड पर… 

इससे पहले मिलिए मंत्री से कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात किया था और उनकी समस्याओं को सुनाकर उसका निराकरण भी किया था. इसके बाद आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कार्यकर्ताओं और आमजनों से मिलकर उनकी समस्या का निवारण किया था.

इसे भी पढ़ें – IG-SP कॉन्फ्रेंस: चिटफंड कंपनियों के फरार डायरेक्टर और पदाधिकारियों की तत्काल हो गिरफ़्तारी, संपत्तियां करें कुर्क- सीएम भूपेश 

राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा राजीव भवन में कांग्रेसजनों और जनसामान्य से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण का कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया है. कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों से इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. जो अब निरंतर  चल रहा है.