दुर्ग. अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में सिख समुदाय पर हुए आत्मघाती हमले को लेकर दुनियाभर के सिख संगठनों में रोष व्याप्त है. जिसके चलते जगह जगह सिख समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अब सिख समुदाय के इस विरोध प्रदर्शन को मुस्लिम संगठन ने भी अपना समर्थन दिया है.
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा एक रैली निकाली गई. जिसमें अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में हुए आतंकवादी हमले का विरोध किया गया. यह रैली मुस्लिम समुदाय की संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के नेतृत्व में निकाली गई.
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौपा, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान सरकार से सिख समाज एवं हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं जाने पहल किये जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान में सिख समुदाय पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा भी की.
बता दें कि अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में हुए आतंकी हमले में सिख समुदाय के 19 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही सिख समुदाय के लोग इस मुद्दे को लेकर लगातार आवाज़ उठा रहा हैं. और अब उनके साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी आ खड़े हुए हैं और उन्होंने भी इस हमले की निन्दा करते हुए राष्ट्रपति से उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है.