महासमुंद। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सरिता अग्रवाल के नाम सिरपुर के जलकी गांव में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री शून्य होगी ! 

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने कहा कि इस मामले में बनाई गई जांच समिति ने अपनी सिफारिश सिंचाई विभाग और वन विभाग को भेज दी है।

जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसमें गलती पाई गई है और आगे इसमें रजिस्ट्री शून्य की जाएगी। इसके लिए सिंचाई विभाग और वन विभाग राजस्व न्यायलय में जाएंगे।

गौरलतब है कि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पत्नी सरिता अग्रवाल के नाम दान में दी गई भूमि को खरीदने का आरोप लगा था। इसे लेकर मंत्री सहित उनकी पत्नी और बेटे पर पद का दुरुप्रयोग करने का आरोप लगा है।

इस पूरे मामले में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा था कि किसी भी जांच एजेंसी से जांच करा ली जाए, यदि जमीन खरीदी में गड़बड़ी साबित होगी, तो वह खुद जमीन सरकार को सरेंडर कर देंगे.

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कल ही मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा था कि मुख्य सचिव की रिपोर्ट भी उन्हें मिल गई है. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद कार्यवाही की जाएगी. सीएम ने यह भी कहा था कि पूरे मामले में राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी जानकारी तलब की थी.

बृजमोहन अग्रवाल सूबे के कद्दावर मंत्री माने जाते है, लिहाजा इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर प्रदेश में जमकर सियासी घमासान भी मचा.

हालांकि नोटिस मिलने की पुष्टि बृजमोहन अग्रवाल की ओर से अब तक नहीं की गई है. खबर है कि बृजमोहन अग्रवाल इस वक़्त दिल्ली में है. चर्चा है कि दिल्ली दौरे के दौरान बृजमोहन आला नेताओं से मिलकर पूरे मामले में सफाई दी सकते हैं.