पवन दुर्गम.बीजापुर. भैरमगढ़ सड़क हादसे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घायल होने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि विक्रम मंडावी नगर में किसी कार्यक्रम पश्चात स्कूटी में सवार होकर लौट रहे थे. इसी दरमियान दूसरी दिशा से आ रहे मोटरसाईकल सवार ने टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की इस दुर्घटना में विक्रम मंडावी के बाएं पैर में गंभीर चोट आई है. पैर में फ्रैक्चर होने की बात सामने आ रही है. भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है.