रवि शुक्ला, मुंगेली. जिले के पथरिया विकासखण्ड के गंगद्वारी गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में किसानों को कम खाद मिलने का मामला सामने आया है.  जिसमें बोरियों में भरे गये खाद का वजन 50 किलो अंकित है. लेकिन किसानों को बोरियों में45 से 39 किलो खाद ही मिल रही है और उनसे पूरे 50 किलो का पैसा लिया जा रहा है.

इस मामले के खुलासे के बाद सैकड़ों किसानों ने दुकान का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. इसी बीच मामले की सूचना मिलने के बाद बिलासपुर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला भी गांव पहुंचे और किसानों के द्वारा किये गए शिकायत के बारे में दुकान संचालक से भी जानकारी ली. जिस पर दुकान संचालक ने कम खाद होने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मार्कफेड से खाद मिलने की बात कही. वहीं किसानों ने भी विभाग के ऊपर अफरा- तफरी करने का आरोप लगाया.

इस मामले में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला ने शासन प्रशासन पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को शासन के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. आज जिले में किसानों की स्थिति लगातार खराब हो रही है. शासन द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी किया गया. आज जिले में किसानों को उनके फसल बीमा का भुगतान नहीं मिल रहा है. किसान कर्ज लेकर खाद लेने पहुंच रहे है. उसमें भी कांटा मारा जा रहा है. खाद के पूरे पैसे लेकर उन्हें आधा अधूरा और कम खाद दिया जा रहा है.

शुक्ला ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि इन मामलों में जल्द संज्ञान लेकर किसानों को पूरा खाद दिया जाए साथ ही अफरा तफरी करने वालों के ऊपर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए. नहीं तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हित मे उन्हें न्याय दिलाने सड़क की लड़ाई लड़ेगी.

इस दौरान कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला के अलावा पथरिया के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू,राजा ठाकुर,विनोद साहू,खेमू साहू,पिलेश्वर वर्मा,साखा राम तोडें, जवाहर कुर्रे,राजेन्द्र,दिलीप,हितेश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.