आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा में सरपंच के घर पर लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में दूसरे दिन 20 करोड़ तक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त ने सरपंच सुधा सिंह के दो ठिकानों बैजनाथ गांव और शारदापुरम कॉलोनी में एक साथ छापा मारा था। जहां आलीशान बंगला, 30 बड़ी गाड़ियां और कई जमीनों की रजिस्ट्री उजागर हुई है।

इसे भी पढ़ें : जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में 2 की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

सरपंच सुधा सिंह के पास से आज शरदापुरम कालोनी स्थित आवास की अनुमानित कीमत करोड़ है। सरपंच के पास से 2 केशर मशीन, एक मिक्चर मशीन, एक ब्रिक मशीन व 30 बड़े वाहन बरामद हुए हैं। जिसमें चेन माउन्ट, जेसीबी, हाइवा, लोडर , ट्रेक्टर, इनोवा, स्कार्पियो, ईंट मशीन आदि जिनकी कीमत लगभग 7 करोड़ है।

इसे भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- देश का PM हो गया है व्यापारी

इसके अलावा 20 लाख के सोने-चांदी के जेवरात, 12 लाख की जीवन बीमा पॉलिसी और 36 भूखंड के दस्तावेज मिले हैं। जिनमें से 12 भूखंडों की कीमत 80 लाख बताई जा रही है। इसी प्रकार मकान इन्वेंटरी में 20 लाख रूपए, नगद 3.50 लाख रूपए और रजिस्ट्री ऑफिस में 8 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री पाई गई है | इस प्रकार अभी तक की कार्रवाई में कुल 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई। लोकायुक्त की कार्रवाई अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़ें : CM शिवराज ने आगर-शाजापुर-नीमच के सिलेक्टेड डेवलपेर्स को दिया ‘लेटर ऑफ अवार्ड’, कहा- पानी नहीं गिरा इसलिए नहीं बनी बिजली

बता दें कि लोकायुक्त की टीम ने 31 अगस्त को रीवा में सरपंच शुधा सिंह के घर छापा मारा था। कल तक की कार्रवाई में 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति उजागर हुई था। लेकिन आज की कार्रवाई में अभी तक 20 करोड़ से अधिक की संपत्ती का खुलासा हुआ है। कार्रवाई अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़ें : लोकायुक्त ने ASI को 30 हजार की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार