हेमंत शर्मा,रायपुर. प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेकाहारा में डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. अस्पताल में 4 युवक इलाज के लिए आए हुए थे. गली गलौज करते हुए तीन डॉक्टरों के साथ मारपीट की है. इस मामले की शिकायत मौदहापारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.

डॉक्टरों के साथ हाथापाई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला आज ही सुबह का है. युवक मेकाहारा में इलाज कराने आए थे. उस दौरान कैजुअल्टी में मौजूद डॉक्टरों के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. जिसके बाद युवकों ने डॉक्टरों के साथ हाथापाई करते गुए मारपीट की. जिससे डॉक्टरों को चोट भी आई है.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करेगी जांच

सूत्रों के मुताबिक उसके बाद डॉक्टरों ने भी उन चारों युवकों को पीटा है. हालांकि पुलिस वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. वहीं पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन आरोपियों में नीलेश नायडू, इरफ़ान अंसारी, सलमान और संतोष ध्रुव शामिल है. जिसमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं एक युवक फरार चल रहा है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

डॉक्टर मरीजों से नहीं करते अच्छा व्यवहार

बता दें कि इस तरह के मामले लगातार सामने आते रहे है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि डॉक्टर वहां इलाज कराने आए मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते है. जिसके चलते उनके बीच विवाद उत्पन्न होता है, लेकिन डॉक्टरों की गलती होने के बावजूद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. इन पर भी लगाम लगाने की जरुरत है.