लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया. सीएम ने विकसित भारत की आधारशिला को सुदृढ़ करने वाले सभी शिक्षकों का हृदय से अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी.

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि शिक्षा, सभ्य समाज और समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला है, शिक्षक को पथ प्रदर्शक के रूप में ईश्वर ने भूमिका प्रदान की है. एक शिक्षक की तुलना किसी नौकरशाह से नहीं हो सकती है, किसी नेता से नहीं हो सकती है. सीएम ने आगे कहा कि हमारी कहानी के पात्र भी भारतीय नायक होने चाहिए. हमारे यहां बचपन में दादा-दादी, नाना-नानी जो कहानी सुनाती थीं, वह प्रभु श्री राम और श्रीकृष्ण की कहानी सुनाती थीं, किसी अन्य विदेशी हीरो की कहानी नहीं सुनाती थीं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में यूपी के शिक्षकों का जलवा : प्रदेश के तीन शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, सीएम योगी ने दी बधाई
बता दें कि कार्यक्रम में सीएम योगी ने राज्य शिक्षक पुरस्कार और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त करने वाले 81 गुरुजनों को सम्मानित कर बाल कथाओं के संग्रह ‘गुल्लक’, और शैक्षिक नवाचारों के संकलन ‘उद्गम’ एवं ‘बाल वाटिका हस्तपुस्तिका’ का विमोचन के साथ ‘उद्गम’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च भी किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें