रायपुर. छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिले में आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. सराफा व्यापारी और पकड़ा व्यापारी के दुकानों ने विभाग द्वारा जांच की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर आयकर विभाग ने छापा मारा है.

पहली छापा कवर्धा में…

कवर्धा जिले में भिलाई की 12 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने शहर के दो सराफा व्यापारी के दुकान में दबिश दी है. टैक्स चोरी मामले को लेकर सूचना पर टीम पहुंची हुई है. आय व्यय का कागजात पेश नहीं करने पर कार्रवाई हो सकती है. हालांकि आयकर विभाग द्वारा छापे को मात्र सर्वे नाम दिया जा रहा है.

दूसरा छापा बेमेतरा में…

बेमेतरा जिले के सबसे बड़े कपड़ा व्यापारी मालक सिंह गुम्बर के दुकानों में आयकर विभाग की 8 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है. टीम द्वारा दुकान के मुख्यगेट पर ताला लगाकर अंदर जांच की जा रही है.