स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी की और फिर उसके बाद गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी किया. जिसकी बदौलत भारतीय टीम 224 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही.इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार 162 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में रोहित ने 20 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए. इस पारी के लिए टीम इंडिया के हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने महज 137 गेंद का ही सामना किया.

रोहित को उनकी इस धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया. रोहित ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे मैच में चार सिक्सर लगाए. अपने इसी कारनामे की बदौलत इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया. 

सचिन को छोड़ा पीछे

दरअसल रोहित शर्मा ने जैसे ही कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपनी इस शतकीय पारी में 4 सिक्सर उड़ाए. इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में उनके 198 सिक्सर हो गए. वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाजों में अब रोहित दूसरे नंबर पर पहुंच गए है.  195 सिक्सर के साथ सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर है.  218 सिक्सर के साथ एम एस धोनी पहले नंबर पर है.

वहीं बात वनडे क्रिकेट में पूरी दुनिया की करें तो इस मामले में पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद आफरीदी 351 सिक्सर के साथ पहले नंबर पर हैं. 275 सिक्स के साथ क्रिस गेल दूसरे नंबर पर, 270 सिक्सर के साथ सनथ जयसूर्या तीसरे नंबर पर, 218 सिक्सर के साथ एमएस धोनी चौथे नंबर पर,  204 सिक्सर के साथ एबी डिविलियर्स पांचवें नंबर पर, और 200 सिक्सर के साथ ब्रैंडन मैक्कुलम छठवें नंबर पर है.

वही 198 सिक्स के साथ रोहित शर्मा अभी सातवें नंबर पर है. और जिस गति से वो आगे बढ़ रहे है.  उनके बल्ले से सिक्सर निकल रहे हैं, वो रन बना रहे हैं उसे देखते हुए यही लगता है कि वो बहुत जल्द 200 सिक्सर का आंकड़ा भी क्रॉस कर जाएंगे. कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.