स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला गया, जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों की धमाचौकड़ी देखने को मिली, बड़ा टारगेट और फिर उसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों का जबरदस्त खेल कमाल का रहा. कोहली का शतक, धोनी का नाबाद अर्धशतक, और दिनेश कार्तिक की आखिरी में कम गेंद में छोटी से तूफानी पारी सबकुछ शानदार रहा.

धोनी ने दिया आलोचकों को जवाब

टीम इंडिया की जीत में अगर विराट कोहली के शतकीय पारी का अहम रोल रहा, तो एम एस धोनी के नाबाद अर्धशतक का भी जीत में बड़ा योगदान रहा. एडिलेड वनडे मैच में एम एस धोनी ने 54 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी खेली, और अपनी इस पारी में 2 शतक भी लगाए, साथ ही टीमको चैंपियन स्टाइल में जीत दिलाकर ही वापस लौटे.

अपनी इस शानदार पारी के साथ ही एम एस धोनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया है. पिछले मैच में जो कि सिडनी में खेला गया, इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, इस मैच में भी एम एस धोनी ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।  लेकिन इसके लिए 96 गेंद का सामना किया था, जिसके बाद से इनकी धीमी पारी के लिए क्रिकेट के जानकार धोनी की जमकर आलोचना कर रहे थे. क्योंकि धोनी दुनिया के बेस्ट मैच फिनिशर माने जाते हैं, और जब ऐसे फिनिशर सही अंदाज में मैच फिनिश नहीं कर पाते तो इनकी कड़ी आलोचना भी होती है.

पिछले मैच में धोनी ने 51 रन बनाए लेकिन 96 गेंद खेले जिसे लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे, क्योंकि इन दिनों हर मैच आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से देखा जा रहा है. ऐसे में धोनी पर सबकी पैनी नजर है, क्योंकि पिछले कुछ समय से एम एस धोनी उस तेवर से बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं जैसा पहले किया करते थे. लेकिन एडिलेड वनडे मैच में धोनी ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है वो काबिले तारीफ रही, धोनी ने न केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि शानदार पारी खेलकर अपने  आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है। उम्मीद है कि एम एस धोनी की ये शानदार लय  आगे भी बरकरार रहेगी.