नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन के रामघाट क्षेत्र में नकली भिखारी का मामला सामने आया है. यहां मां-बाप ही बेटे को अपाहिज बताकर भीख मंगवा रहे थे. मां-बाप ने बच्चे के पैर में पट्टी और प्लास्टर बांध रखा था और ट्राइ साइकिल पर बैठकर भिक्षावृत्ति करे थे. इसका खुलासा वहां ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने किया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें

दरअसल, मामला शिप्रा नदी के किनारे रामघाट का है. वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. जहां एक ट्राई साइकिल पर बैठा मासूम और उसके पैर में बंधी पट्टी का सहारा लेकर उसके मां बाप लोगों से मदद की भीख मांग रहे थे. इस बीच शहर के ही रहवासी और सुरक्षाकर्मियों ने मां बाप और बच्चे को रोककर बच्चे की पट्टियां खुलवाने को कहा. पहले तो शातिर पिता आनाकानी करने लगा, लेकिन जब डंडे के बल पर बच्चे की पैरों में बंधी पट्टियां खुलवाई तो बच्चे ने दौड़ लगा दी.

देखें पूरा वीडियो-

बता दें कि यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान मोहन परमार को जानकारी लगी की एक छोटे बच्चे को ट्राई साइकिल पर बैठकर मां बाप भिक्षा वृत्ति करवा रहे हैं. यहाँ बच्चे के पैर में किसी प्रकार की कोई चोंट नहीं है उसके बावजूद माता पिता ने भीख मांगने के लिए पैर में पट्टी बांधी और भीख मंगवाते दिखाई दिए. आरक्षक ने बच्चे के पैर से पट्टी हटवाई तो वास्तविकता सामने आई. हालांकि की पुलिस ने माता पिता को समझाइस देकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें