रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश में न्याय यात्रा प्रचार वाहन रवाना किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ नेता प्रचार करेंगे.

न्याय यात्रा प्रचार वाहन को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने झण्डा दिखाकर रवाना किया है. प्रदेश में सभी 11 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं लेकिन अब  छग के कांग्रेसी  नेता दूसरे प्रदेशों में प्रचार-प्रसार की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ताकि कांग्रेस की सरकरा केन्द्र में बन सके.न्याय यात्रा प्रचार वाहन को पूरे विधिवत तरीके से रवाना किया गया है.

इस मौके पर संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रचार वाहन प्रभारी अरूण भद्रा, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद उपस्थित थे.