वाराणसी में बुजुर्ग डॉक्टर नवीन चंद को ‘गे एप’ के जरिए युवा लड़के से दोस्ती करना भारी पड़ गया. जैसे ही बुजुर्ग होटल के कमरे में पहुंचा और अपने कपड़े उतारने लगा लड़का उस पर टूट पड़ा. उसने ना सिर्फ बुजुर्ग को मारा-पीटा बल्कि उसकी नग्न अवस्था में फोटो भी खींच ली. फिर इसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उससे दो लड़को के नाम की UPI पर 8 लाख रुपये भी ट्रांसफर करा लिए.
पीड़ित नवीन नंद के मुताबिक, कुछ दिनों पहले गे एप पर ‘लुकिंग 4 मैच्योर’ नामक प्रोफाइल से बात शुरू हुई थी. युवक ने अपना नाम विकास बताया था. जब नवीन एक होटल ठहरा हुआ था तो लड़का उससे मिलने आया. हम दोनों ने बीयर पी. इस बीच मैंने स्वेच्छा से अपने कपड़े उतार दिए, तभी विकास ने फोटोज ले लिए. फिर थप्पड़ मारते हुए ग्लास तोड़ दिया और कांच से गला रेतने की धमकी देने लगा.
इसे भी पढ़ें : आधी रात नई नवेली दुल्हन ने किया ऐसा कांड, गन्ने के खेत में मिले कपड़े, ससुर बोले- 90 हजार देकर…
इन सबके बाद उसने नवीन के साथ मारपीट की. लड़के ने नग्न अवस्था में नवीन की फोटो भी खींच ली. फिर इसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उससे आरव पांडेय और रोशन पाठक नाम की UPI पर 8 लाख रुपये ट्रांसफर कराए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक