रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की दिल्ली में बैठक होने वाली है. बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बताया कि कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी. लोकसभा चुनाव के लिए जितने भी आवेदन आये थे, उस पर बैठकर विचार विमर्श किया गया. इसकी जानकारी हमारे राष्ट्रीय नेताओं को दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : जिला पंचायत CEO के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, दुर्ग से पहुंची फॉरेंसिक टीम, जांच जारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है, पूरे देश में चल रहा है. जन-जन की भावना हैं कि जैसे इन दस वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाओं शुरू की गई. देश प्रगति और विकास की ओर जिस तरह से बढ़ रहा है, चाहे जीडीपी, आर्थिक विकास का मामला हो. दसवें-ग्यारहवें नंबर से आज पांचवें नंबर और जनता को विश्वास हैं कि मोदी जी रहेंगे तो ये तीसरे नंबर पर आ जाएगा, और भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा.

इसे भी पढ़ें : पीएम ने लॉन्च की भारत की पहली स्वदेशी हाइड्रोजन फ्यूल सेल फेरी, ये है तामिलनाडू की ओर से काशी को दिए गए इस तोहफे की खासियत

बैठक के बाद प्रत्याशियों की जल्द सूची जारी होने की संभावना पर किरण सिंहदेव ने कहा कि ये आज ही पता चलेगा, वहां जाने के बाद किस तरह से कार्ययोजना रहेगी. बीजेपी ने लगभग सीट पर नाम तय कर लिए हैं, लेकिन कांग्रेस में कोई हलचल नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की नीति तो कांग्रेस जाने, लेकिन भाजपा अपने सुदृढ़ नेतृत्व के साथ काम करने की शैली है. हमारे कार्यक्रम, हमारी योजनायें सभी चरणबद्ध समय पर होते हैं. बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से समय पर होते हैं.