आगरा. शहर में कल से शराब प्रेमियों को शराब नहीं मिलेगी. प्रशासन ने शराबबंदी करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत कल से ये निर्णय लागू हो जाएगा. साथ ही इस आदेश का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी. डिएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. साथ ही इसके सख्त परिपालन के निर्देश भी दिए हैं.

दरअसल, आगरा में होने वाले ऐतिहासिक राम बरात और जनकपुरी महोत्सव को लेकर प्रशासन ने 18 से 20 सितंबर तक जनकपुरी महोत्सव क्षेत्र यानी कमलानगर और आसपास के सभी शराब ठेकों को बंद रखने का निर्णय लिया है. डीएम के मुताबिक इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आगरा के साथ ही आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचते हैं. विदेशी पर्यटक भी रामलीला देखने पहुंचते हैं. जिसे देखते हुए ये व्यवस्थाएं की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : UP में लॉकडाउन घोषित : इन जिलों में आदेश लागू, निगरानी के लिए बड़े अधिकारियों की तैनाती, आवागमन पर लगी रोक

इसके अलावा जनकपुरी महोत्सव के चलते शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक यातायात के दबाव को देखते हुए कमला नगर क्षेत्र को नो कार जोन घोषित करने की जनता की मांग है. इस पर काम किया जा रहा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक रामलीला आयोजन, राम बरात और जनकपुरी महोत्सव प्रभु राम का काम है. यह सबसे अच्छा है. इसलिए, हम लोग हर समस्या के निदान के लिए 24 घंटे मौजूद हैं.