प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। देशभर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. कई राज्यों ने इस संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया है. वहीं अब इस संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक और संग्रहालय को 31 मई तक बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत मध्य प्रदेश के सभी पुरातत्व सर्वेक्षण स्थान बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क में जल्द आएंगे इतने अफ्रीकन चीते, सरकार ने दी अनुमति
बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर किला स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मानसिंह पैलेस, सास बहू का मंदिर, तेली का मंदिर और संग्रहालय 31 मई तक बंद रहेंगे. शिवपुरी, भिंड और दतिया में स्थित स्मारक और संग्रहालय भी बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से बेसहारा हो चुके बच्चे और परिवारों का ‘शिव’राज बनेंगे सहारा, मुफ्त शिक्षा से लेकर राशन-पानी और रोजगार भी कराएंगे मुहैया
गौरतलब है कि कोरोना के कहर के चलते देश में शटडाउन का माहौल है. देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अपने सभी स्मारकों को 31 मई तक बंद करने का फैसला किया है. विभाग ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अप्रैल में बंद किए गए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक अब तत्काल प्रभाव से 31 मई तक या अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ कोरोना संक्रमण को लेकर करेंगे बैठक, जनता से भी करेंगे बात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक