नए साल के साथ नई उम्मीदें और नए सपने अपने आप जुड़ जाते हैं साल 2025 भी सम्भावनाओं के खुले आकाश लेकर आया है सभी अपने आने वाले दिनो के विषय में जानने को उत्सुक होते हैं. मूलांक के आधार पर जातक के विषय कुछ जानने का गणित एक वृहद् विज्ञान है. आइए आज जानते हैं राजधानी रायपुर की मशहूर टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल ने लल्लूराम डॉट कॉम को क्या बताया है मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के लिए. किसी भी महीने के 5, 14 और 23 तारीख़ को पैदा होने वाले जातक 5 मूलांक के कहलाते हैं.
आर्थिक पक्ष
धन सम्पदा और अपनी समृद्धि के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए जागरूक रहना अच्छी बात है. टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल बताती हैं क़ि इस मूलांक के जातकों के लिए ये साल आर्थिक दृष्टि से शानदार रहने वाला है धनागम के बहुत से मार्ग खुलने वाले हैं. मूलांक 5 जातकों को साल 2025 अपने मनी फ़्लो से मालामाल कर देने वाला साल होने जा रहा है.
संबंधों के समीकरण
5 मूलांक में पैदा हुए उन जातकों के लिए जो फ़िलहाल रिलेशनशिप में हैं और जिनकी अभी शादी नहीं हुई है उनके रिलेशनशिप के लिए नया साल 2025 कुछ संघर्षों वाला दिखाई दे रहा है संकेत मिल रहे हैं कि इस साल उनके रिलेशनशिप में परिवार वालों का बहुत दखल रहने वाला है, बहुत सी बंदेशें भी लग सकती हैं, मिलना जुलना पहले की तरह आसान नहीं होगा. मूलांक 5 के जातकों को इस साल पारिवारिक दबाव को सहते हुए अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखते हुए संयमित रहने की सलाह दी जाती है इसके साथ ही साथ मूलांक 5 के वे जातक जो दाम्पत्य सूत्र में बांध चुके हैं उनके लिए ये साल बहुत बेहतरीन होने वाला है. मूलांक 5 के जातकों को इस साल अपने पार्टनर के साथ एक विशेष भवनात्मक जुड़ा रहेगा ये पूरा साल एक दूसरे के साथ आध्यात्मिक प्रेम महसूस कराने वाला साल होगा.
सेहत पर प्रभाव
मूलांक 5 के जातकों को इस साल वाहन सतर्कता के साथ चलाने की राय दी जा रही है. दुर्घटना के थोड़े संकेत दिखाई दे रहे हैं ऐक्सिडेंट प्रोन ईयर है साल 2025 मूलांक 5 में पैदा हुए जातकों के लिए. साल 2025 में इनको फ़्रेक्चर बोन बराक जैसी बहुत आशंका बन रही है. उपाय के तौर पर टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल बताती हैं कि मूलांक 5 के जातकों को महामृत्युंजय मंत्र का जाप स्वयं करना या पंडित जी से कराना चाहिए इससे अनहोनी की आशंका में निश्चित ही कमी आएगी इसके साथ ही साथ शिव जी की आराधना करें ये उपाय भी बहुत से चोंटों से मूलांक 5 के व्यक्तियों को बचा सकती है.
रोजगार
मूलांक 5 में पैदा हुए रोज़गार और नौकरीशुदा जातकों के लिए साल 2025 बढ़त देने वाला तो है मगर उनको जल्दीबाज़ी से बचने की सलाह दी जा रही है. जल्दबाज़ी और हड़बड़ी से नौकरी में बहुत गड़बड़ी के चांस दिखाई दे रहे हैं इस लिए शांति और धैर्य से काम लें.किसी भी क़िस्म की लापरवाही से बचते हुए अपनी नौकरी करें. साल 2025 मूलांक 5 में पैदा हुए जातकों को अतिरिक्त ऊर्जा देने वाला साल है उनको यही राय दी जा रही है क़ि वे इस ऊर्जा का सदुपयोग करें. विवेक पूर्वक लिए गए निर्णय मूलांक 5 में पैदा हुए जातकों को नौकरी में अच्छी सफलता दिला सकती है.
व्यापार से जुड़े मूलांक 5 में पैदा हुए जातकों के लिए ये साल बहुत ही अच्छा है व्यापार व्यवसाय में काफ़ी तरक़्क़ी के योग बन रहे हैं. व्यापारी जन अपना निवेश बढ़ा सकते हैं, उनके रुके पैसे वापस मिलने की सम्भावना भी दिखाई दे रही है जो काम पहले पैसों की वजह से रुके हुए थे वो सभी गतिमान होते हुए भी दिखाई दे रहा है. मूलांक 5 में पैदा हुए जातकों को जो कि व्यापार से जुड़े हुए हैं उनको और भी बेहतरी के लिए इस साल रुद्राभिषेक करने की सलाह दी जा रही है.
जरूरी टिप्स
श्वेता अग्रवाल मूलांक 5 में पैदा हुए जातकों को इस साल का मूलमंत्र टिप के बतौर देते हुए बता रही हैं क़ि इस साल वे महामृत्युंजय मंत्र का जाप स्वयं कर लें या पंडित जी से करा लें इससे साल 2025 में उनके लक को बहुत सपोर्ट मिलने वाला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक