नई दिल्ली। आज से दिल्ली में PIO संसदीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में दुनियाभर के 23 देशों के 124 सांसद और 17 मेयर शामिल हुए हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों से संपर्क के जरिए इन देशों से संबंध मजबूत बनाना है.

प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित PIO संसदीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में 3 करोड़ 12 लाख भारतवंशी रहते हैं. इनमें भी 1 करोड़ 70 लाख भारतीय पासपोर्ट के साथ अलग-अलग देशों में रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मकसद दुनियाभर के भारतवंशियों से संपर्क करना है. उन्होंने कहा कि भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम है और देश में इन्वेस्टमेंट के जरिए भी आप देश की सेवा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में दोगुने तेज़ी से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से भारत की 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को धुएं से राहत मिली है. पीएम ने कहा कि देश केरोसिन मुक्त बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी विदेश मंत्री चौबीसों घंटे 365 दिन भारतीय नागरिकों की मदद करती हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने 48 देशों के 2000 लोगों को विभिन्न देशों से सुरक्षित निकाला. उन्होंने कहा कि यमन में जब संकट आया, तो 4500 भारतीय नागरिकों को वहां से भी सुरक्षित निकाला गया.

PM मोदी बोले कि प्रथम और दोनों विश्वयुद्ध में भारतीय सैनिकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकताहै. उन्होंने कहा कि सयुंक्त राष्ट्र की शांति आर्मी में भी भारतीय सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल में जब भूकंप आया था, तो भारत मदद के लिए सबसे आगे खड़ा था.

मोदी ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए दुनिया की सभी समस्याओं को सुलझाने की बात कही. पीएम ने कहा कि 21वीं सदी भारत की है, लेकिन हमारी नज़र किसी की जमीन पर नहीं है.

प्रवासी भारतीय असली ब्रांड एंबेसडर

पीएम ने कहा कि वे जब भी किसी देश में जाते हैं, तो वहां के भारतीयों ने मिलना नहीं भूलते, क्योंकि असली ब्रांड एबेसडर वही हैं.

पीएम ने 2019 में होने वाले कुंभ मेले का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार इसके लिए व्यापक तैयारी कर रही है. प्रवासी भारतीयों से उन्होंने कहा कि आप अगले साल जब आप भारत आएं, तो कुंभ मेले का भी दर्शन करें.

मेरे सामने मिनी वर्ल्ड पार्लियामेंट- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज उनके सामने मिनी वर्ल्ड पार्लियामेंट है. आज भारतीय मूल के लोग मॉरीशस, पुर्तगाल और आयरलैंड में प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के लोग और भी बहुत से देशों में Head of State और Head of Government रह चुके हैं.

मोदी बोले कि पिछले 3-4 सालों में भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया है. हम पर फोकस बढ़ रहा है. ब्रिटेन, कनाडा, फिजी, केन्या, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अन्य देशों से 124 सांसदों के इसमें भाग लेने का कार्यक्रम है. इस सम्मेलन में अमेरिका, मलेशिया, स्विटजरलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो सहित अन्य देशों से 17 मेयर के भी यहां दिन भर के कार्यक्रम में शरीक होने का कार्यक्रम है.