रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के न्यूनेटोलॉजी (नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई) में शनिवार को ‘मौली’ का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जॉर्ज ए. डिसूजा एवं विशेष अतिथि प्रोफेसर डॉ. नितिन नागरकर के करकमलों से किया गया. डॉ. जॉर्ज ए. डिसूजा ने खुशी जाहिर करते हुए समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी.

शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल गोयल एवं नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई के प्रभारी डॉ. फाल्गुनी पाढ़ी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया. इस ईकाई में आने वाले समस्त मरीजों को अच्छे से अच्छे स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने इस विभाग के चिकित्सकों द्वारा पूर्ण योगदान प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया एवं विभाग को बधाई दी गई.

इस शुभ अवसर पर नीरेश शर्मा, उपनिदेशक (प्रशासन), बीके अग्रवाल वित्तीय सलाहकार, डॉ. प्रो. सरिता अग्रवाल, डॉ आलोक चंद अग्रवाल, डॉ. रिपु दमन अरोरा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कार्यपालन अभियंता, लेखा अधिकारी, सहायक परीक्षा अधिकारी, ए एन एस, नर्सिंग अधिकारी एवं चिकित्सालय के अन्य प्रशासिनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर डॉ. करन पीपरे, चिकित्सा अधीक्षक ने एम्स रायपुर में वर्तमान में प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं लाभ प्राप्त कर रहे मरीजों की संख्या, उपलब्ध मरीज, बिस्तर संख्या आदि से विशिष्ट अतिथियों को अवगत कराया एवं अतिथियों द्वारा दिए गए अतुल्य समय एवं योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.