हर व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्सा करने लग जाता है. इसके पीछे भी उसकी कुंडली के अशुभ ग्रह ही होते हैं. जिसके कारण उन्हें गुस्सा आता है. गुस्से में इंसान अपना आपा खो देता है, जिसके कारण वह हर काम में गलती करता है. आज हम आपके कुछ ऐसे योगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों को गुस्सा आता है.

सूर्य-मंगल और शनि का योग

ऐसा माना जाता है कि कुंडली में जब सूर्य एक घर में हो या सूर्य और मंगल एक साथ हों या फिर सूर्य, मंगल और शनि एक साथ हो तो कुंडली से संबंधित जातकों को बहुत अधिक गुस्सा आता है.

सूर्य और शुक्र का योग

कुंडली में सूर्य और शुक्र के योग से जातक को शरीर में जोश की कमी महसूस होती है. साथ ही ज्योतिषियों का यह भी मानना है कि शुक्र और शनि के योग से जीवनसाथी को अंदरूनी बीमारी हो जाती है.

बुध-मंगल का योग

कुंडली में अगर बुध और मंगल एक साथ हो तो ऐसे में जातक को खून से जुड़ी बीमारी हो जाती है. इसके अलावा मंगल के साथ जब मंगल और बुध की दशा बहुत अधिक खराब हो जाती है, तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति असंतुलित हो जाती है. जिसकी वजह से व्यक्ति गुस्से का शिकार हो जाता है.

गुस्सा शांत करने के ज्योतिष उपाय

गुस्से को शांत करने के लिए हनुमानजी की उपासना करें और और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.

रात्रि के समय चंद्रमा को अर्घ्‍य दें. ऐसा करने से भी गुस्सा शांत होता है.

चांदी की अंगूठी या पेंडेंट में बड़े साइज का असली मोती धारण करें.

घर में सुबह-शाम दोनों समय दीपक जलाएं. इस उपाय से गुस्सा कम होता है.

प्रतिदिन सूर्यदेव को जल अर्पित करें .

गुस्से को कंट्रोल करने के लिए प्रतिदिन बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें.

लाल रंग का प्रयोग कम से कम करें ताकि आप गुस्से से बचे रहें .